Saira Banu shares bond of Dilip Kumar and Ashok Kumar: दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो ने दिलीप कुमार की जिंदगी से जुड़ा एक और किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि कैसे अशोक कुमार और दिलीप कुमार को देविका रानी के नेतृत्व में पहला ब्रेक मिला. उन्होंने अशोककी तरफ से दिलीप कुमार को दी गई सबसे बड़ी अभिनय सीख के बारे में भी बताया.
अशोक कुमार ने दिलीप कुमार को सलाह दी थी कि वो उन्हें दिए गए सीन को उसी तरह से निभाएं जिस तरह वह वास्तविक जीवन की स्थिति में व्यवहार करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर दिलीप कुमार इस पर अमल नहीं करेंगे तो यह मूर्खतापूर्ण लगेगा.
सायरा बानो ने यह भी बताया कि कई बार अशोक कुमार ने मजाक में दिलीप कुमार से कहा था कि वह अक्सर उनकी पत्नी के साथ फ्लर्ट करने के लिए उनके घर आते हैं.
सारा अक्सर दिलीप कुमार की दोस्ती के किस्से शेयर करती रहती हैं. इससे पहले एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर दिलीप कुमार और सुनील दत्त की एक तस्वीर शेयर करते हुए दोनों की दोस्ती की ऐसी कहानी लिखी थी, जिसे सुनकर कोई भी इमोशनल हो जाए. उन्होंने लिखा था., 'मुझे खुशी है कि मैं उन कहानियों और पलों को शेयर कर रही हूं, जो साहिब ने उन लोगों के साथ शेयर किए, जिन्हें वो दोस्त कहते थे. साहिब को हम एक बेहद प्यारे और ऐसे इंसान के रूप में जानते हैं, जो सबकी देखभाल करते थे. लेकिन केवल कुछ ही लोग यह जानते थे कि वह एक बहुत अच्छे दोस्त भी थे...उनमें से एक सुनील दत्त भी थे.'
'खुशी और जश्न के मौके पर सुनील जी हमेशा दिलीप साहब के घर उनकी पसंदीदा दाल लेकर आते थे. यह उनके हर भोजन के लिए खास था और यह सब देखना एक सुखद अनुभव था.'
ये भी देखें : Sushmita Sen की बेटी Renee ने दी Taali में आवाज, 'महामृत्युंजय मंत्र' का जाप करते हुए ओडियो किया शेयर