'मदर इंडिया' (Mother India) में सुनील दत्त (Suneel Dutt) के बचनप का किरदार निभाने वाले 'बिरजू' उर्फ़ साजिद खान (Sajid Khan) का बीते 22 दिसंबर को कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया.
हालांकि, कई लोगों ने फिल्म निर्माता साजिद खान को मृत समझ लिया और उनकी निधन की खबर सारे सोशल मीडिया पर फैल गई. अब, 'हे बेबी' के निर्देशक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो शेयर कर के खुद को जीवित बताया है.
साजिद ने वीडियो को कैप्शन दिया, 'रिप साजिद खान (1951-2023)...मैं नहीं, जैसा कि कुछ मीडिया लोगों ने मेरी तस्वीर के साथ रिपोर्ट किया...' साजिद वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि अरे भाई मैं जिंदा हूं.'
बता दें 'मदर इंडिया' फिल्म के चाइल्ड आर्टिस्ट साजिद खान, जिनका निधन हो गया उन्होंने मेहबूब खान की 'सन ऑफ इंडिया', 'माया', 'द अनमेड फिल्म्स', 'द सिंगिंग फिलिपिना', 'माई फनी गर्ल' और कई अन्य फिल्मों में भी काम किया है.
ये भी देखें : Karan Johar को ट्रोल्स ने दी मां के लिए 'बहू' लाने की सलाह, 'इस तरह की टिप्पणियां सबसे आपत्तिजनक लगती है'