सलमान खान के होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में साजिद खान (Sajid Khan)की मौजूदगी ने दर्शकों को दो हिस्सों में बांट दिया है. सोना महापात्रा समेत कई हस्तियों ने भी शो में उनकी एंट्री की आलोचना की है. अब, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज यानी FWICE साजिद के समर्थन में सामने आया है और सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) को एक पत्र लिखा है.
FWICE का लेटर दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल के अनुराग को संबोधित लेटर के जवाब में आया है. जिसमें साजिद को 'बिग बॉस 16' से बाहर करने की मांग की गई थी क्योंकि उन पर कई महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है.
पत्र में FWICE ने कहा कि साजिद पर एक साल के लिए फिल्म उद्योग में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और उन्होंने सजा काट ली है. मार्च 2019 में प्रतिबंध हटा लिया गया था.
FWICE ने लेटर में की साजिद की तारीफ
अनुराग ठाकुर को लिखे लेटर में FWICE ने कहा- भारतीय फिल्म और टेलीविजन निदेशक संघ(IFTDA) को साजिद के खिलाफ शिकायतें मिली थीं, जिसके बदा IFTDA ने उनपर एक साल का बैन लगाने का सुझाव दिया था. साजिद पर लगे आरोपों को देखते हुए FWICE और IFTDA दोनों ने पॉश समिति की जांच के बाद उन पर बैन का आदेश सुनाया था. लेटर में FWICE ने आगे बताया कि- जांच के दौरान साजिद ने अच्छे से सहयोग किया. इतना ही नहीं साजिद ने POSH समिति के फैसले को भी एक्सेप्ट किया. बैन के दौरान भी लोगों से उनका व्यवहार ठीक था। जिसे देखते हुए FWICE ने 14 मार्च 2019 को साजिद खान पर लगे बैन को हटा दिया था. इसलिए अब साजिद खान अपने करियर को दोबारा से शुरू कर सकते हैं.
FWICE ने आगे कहा कि 'जांच के दौरान साजिद को कई तरह के अपमान से गुजरना पड़ा. एक इंसान जो पहले से ही अपनी सजा भुगत चुका है और सभी नियमों का पालन कर चुका है. उस पर दोबारा से उसी अपराध के लिए मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है और न ही उसे दोबारा सजा दी जा सकती है. इसलिए उन्हें दोबारा काम शुरू करने की इजाजत दी जानी चाहिए.'
FWICE ने पत्र में अनुराग से साजिद खान को शो 'बिग बॉस' के लिए काम करने की अनुमति देने और दिल्ली महिला आयोग की तरफ से की गई अपील के मुताबिक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई शुरू नहीं करने का अनुरोध किया है.
1 अक्टूबर को कलर्स टीवी पर 'बिग बॉस' के 16वें सीजन का प्रीमियर हुआ था. जिसमें बतौर कंटेस्टेंट साजिद खान भी शामिल हुए थे.
ये भी देखें : Amitabh Bachchan ने एक बार फिर फैंस से की मुलाकात, बिग बी के बर्थडे पर ऋतिक ने शेयर थ्रोबैक फोटो