भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)और पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) अपने बैनर 'धोनी एंटरटेनमेंट' के साथ फिल्म निर्माण की शुरुआत कर चुके हैं. धोनी और साक्षी के प्रोडक्शन में बनने वाली पहली रोमांटिक फिल्म 'लेट्स गेट मैरिड' (Let's Get Married) उर्फ एलजीएम' है. जिसका दो हफ्ते पहले ट्रेलर रिलीज हुआ है.
हाल ही में साक्षी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए हैदराबाद में थी. जहां उन्होंने बताया की वह साउथ स्टार अल्लु अर्जुन की कितनी बड़ी फैन हैं. दरअसल प्रेसमीट में साक्षी ने उस वक़्त खुलासा किया जब उनसे पूछ गया क्या वह तेलगु फिल्म देखती हैं?.
जिसके जवाब में साक्षी ने कहा, 'मैंने अल्लू अर्जुन की सभी फिल्में देखी हैं. उस समय से जब नेटफ्लिक्स या हॉटस्टार नहीं था. उनकी सारी फिल्में यूट्यूब पर, गोल्डमाइन प्रोडक्शन पर थी. वे सभी तेलुगु फिल्में हिंदी डब में डालते थे. इसलिए बड़े होते हुए, मैंने अल्लू अर्जुन की सभी फिल्में देखीं और मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं.'
बता दें, अर्जुन अपनी अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म 'पुष्पा: द रूल में' दिखाई देंगे, जो उनकी 2021 की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' की मचअवेटेड सीक्वल है.
ये भी देखें : Sara Ali Khan ने अपनी कश्मीर यात्रा से शेयर की तस्वीरें, बच्चों के साथ समय बिताती दिखी एक्ट्रेस