Salaam Venky Trailer: काजोल (Kajol) स्टारर 'सलाम वेंकी' (Salaam Venkey )का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. चिल्ड्रेन्स डे के मौके पर इस फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च किया गया है. बीमार बेटे के इर्द-गिर्द घूमती मां की इस कहानी का ट्रेलर इमोशंस से भरा हुआ है. ट्रेलर में हर डायलॉग खास नजर आ रहा है
रेवती के डायरेक्शन में बनी फिल्म, 'सलाम वेंकी' का ट्रेलर काफी इंप्रेसिव है. ट्रेलर में काजोल (Kajol) एक मां के रोल में हैं. फिल्म में उनके किरदार का नाम सुजाता है. वहीं एक्टर विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) फिल्म में काजोल के बेटे बने हैं. उनको वेंकटेश उर्फ वेंकी के रूप में दिखाया गया है.
फिल्म एक बीमार बेटे पर है, जो मौत से जंग लड़ रहा है. इस जंग में उसकी मां यानी काजोल हर कदम पर उसका साथ दे रही है. दिल को छू लेने वाले पलों से भरे इस ट्रेलर में वेंकी को लाइफ के चैलेंज को मुस्कुराकर फेस करते हुए दिखाया गया है. वहीं मां के रूप में काजोल अपने बेटे का हौंसला बनाए रखती हैं
ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि वेंकी की हेल्थ कंडीशन खराब हो रही है इसके बावजूद, उसका अपने सभी सपनों को पूरा करने का लक्ष्य है. ट्रेलर के आखिर में आमिर खान की बी झलक नजर आ रही है.
काजोल और विशाल जेठवा के अलावा, फिल्म में राहुल बोस, राजीव खंडेलवाल, प्रकाश राज और अहाना कुमरा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म 9 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Uunchai Box Office Collection Day 3: कमाई की ऊंचाई पर पहुंची अमिताभ की फिल्म, 35-40 फीसदी का आया उछाल