एक्ट्रेस काजोल (Kajol) की फिल्म 'सलाम वेंकी' (Salaam Venky), आज यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में काजोल साथ आमिर खान और विशाल जेठवा है. विशाल, काजोल के बेटे के किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म को रेवती ने डायरेक्ट किया है.
ट्विटर पर फिल्म को लेकर अलग- अलग रिव्यू सामने आ रहे हैं. फैंस फिल्म देखने के बाद रिव्यू ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं. फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है. साथ ही फिल्म को लोग काफी इमोशनल बता रहे हैं. काजोल की एक्टिंग को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है.
किसी फैन ने लिखा, 'अभी फिल्म देखी. क्या कमाल की फिल्म है! अब तक देखी गई सबसे बेहतरीन फिल्म. काजोल, आप बहुत कमाल की हैं.' तो किसी ने लिखा, 'ये मूवी सबके बस की बात नहीं है.' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'अच्छी कहानी के साथ फिर मिलेंगे.' तो कई यूजर्स फिल्म को काफी इमोशनल बता रहे हैं. किसी ने लिखा, 'मां और बेटे की इमोशनल जर्नी.' तो वहीं एक फैन ने लिखा, 'अगर आपको अच्छे रोने की जरूरत है तो बिल्कुल सही फिल्म है.'
अजय देवगन ने भी काजोल की इस फिल्म को देख रिव्यू दिया है. अजय ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने काजोल के काम की जमकर तारीफ की है. उन्होंने लिखा, 'सलाम वेंकी ने मुझे इमोशनल कर दिया है. ये बहुत खास है. पूरी टीम का काम दिखता है, खासकर रेवती और विशाल जेठवा का. कास्ट एंड क्रू को मेरी शुभकामनाएं.'
बता दें कि 'सलाम वेंकी' श्रीकांत मूर्ति की किताब 'द लास्ट हुर्रा' पर बनी है. यह किताब दुलर्भ बीमारी से जूझ रहे युवा शतरंज खिलाड़ी वेंकटेश और उसकी मां के संघर्ष पर आधारित है. वेंकटेश की दिसंबर 2004 में हैदराबाद में मृत्यु हो गई थी.
ये भी देखिए: Rashmika Mandanna ने मजाक उड़ाने वाले ट्रोलर्स को दिया जवाब, कहा- 'मैंने अब 'Kantara' देख ली है और...'