साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'सालार' ने इस साल भारत में रिलीज हुई सभी फिल्मों के पटखनी दे दी है. फिल्म शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत में साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है. फिल्म ने पहले दिन तेलुगु में 88 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी हासिल की. संयुक्त राज्य अमेरिका और उत्तरी अमेरिका में, सालार ने भारतीय फिल्मों के लिए शीर्ष 5 प्रीमियर में लगभग 22 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जो कि लगभग 29 करोड़ रुपये के साथ RRR के ठीक पीछे है.
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'सालार' ने पहले दिन भारत में 95 करोड़ रुपये की कुल कमाई की है. वहीं फिल्म के निर्माता होम्बले फिल्म्स के मुताबिक, सालार ने दुनिया भर में 175 करोड़ रुपये शुरुआती कमाई कर डाली है. 22 दिसंबर को रिलीज हुई प्रशांत नील की 'सालार' ने अमेरिका में भी छप्परफाड़ कमाई की है. प्रभास के आगे शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' ने कमाई के मामले में घुटने टेक दिए. 'सालार' के जरिए प्रभास ने जबरदस्त कमबैक किया है.
भारत में साल की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर शाहरुख खान की 'जवान' थी, जिसने पहले दिन 75 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन अब 'सालार' इसे पीछे कर दिया है. उनकी हालिया रिलीज, बड़े बजट की पीरियड ड्रामा फिल्म 'आदिपुरुष' ने भारत में 86.75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शुरुआत की थी, हालांकि विवादों के बाद फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली थी.
आपको बता दें कि 'सालार' में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू भी लीड रोल में हैं.फिल्म का निर्माण विजय किरागंदूर द्वारा किया गया था. बॉक्स ऑफिस पर 'सालार' की टक्कर शाहरुख खान की 'डंकी' से हुई. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
ये भी देखिए: 'Salaar 2' के टाइटल का नाम हुआ रिवील, जानिए कैसा होगा सीक्वल?