एक्टर प्रभास की फिल्म 'सालार' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी रफ्तार पकड़ रखी है. फिल्म ने ओपनिंग अच्छी की थी और अब महज 3 दिनों में फिल्म 'सालार' ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार लिया है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन 62 करोड़ की कमाई की और अब फिल्म का देश मे कुल कलेक्शन 208.05 करोड़ रुपए हो गया है. फिल्म इसी साल 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी.
90 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ धुआंधार ओपनिंग कर ये फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. वहीं वीकेंड पर भी इस फिल्म ने कमाल कर दिया है. फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘सालार’ ने रिलीज के पहले दिन 90 करोड़ रुपये कमाए, दूसरे दिन फिल्म ने 56.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
सालार को 'KGF' फेम निर्देशक प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो प्रभास के अलावा श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू सहित कई कालाकारों ने इस ‘सालार’ में अहम रोल प्ले किया है.
ये भी देखें: Arbaaz Khan ने बेटे के साथ गाया गाना तो Salman Khan ने किया डांस, देखिए शादी के वायरल वीडियो