साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) ने अपनी फिल्म 'सालार' (Salaar) से बॉक्स ऑफिस को हिला डाला है. फिल्म महज 5 दिनों में ही 500 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है. फिल्म ने भारत में रिलीज के दिन ही 90.7 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. जिसके बाद शनिवार को 56.35 करोड़ रुपये, रविवार को 62.05 करोड़ रुपए, क्रिसमस की छुट्टी पर 46.3 करोड़ रुपये कमाए.
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के ताजा आंकड़ो के मुताबिक, फिल्म ने 5वें दिन 23.50 करोड़ रुपये की कमाई की. भारत में 'सालार' का कुल नेट कलेक्शन फिलहाल 278.90 करोड़ रुपये चुका है. वहीं फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शनव की बात करें तो फिल्म 500 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब पहुंच चुकी है. ये फिल्म प्रभास के लिए कमबैक की तरह है, क्योंकि उनकी पिछली कई फिल्में बॉक्सफिस पर असफल साबित रही थी.
आपको बता दें कि 'सालार' ने रिलीज डेट पर ही ओपनिंग कलेक्शन के मामले में शाहरुख खान की दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों 'जवान' और 'पठान' को भी पीछे छोड़ दिया था. फिल्म को फेमस डायरेक्टर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. 'सालार' 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज हो गई है. फिल्म में प्रभास के अलावा श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में हैं.
ये भी देखिए: 'Dunki' box office collection Day 6: लूट पुट गई किंग खान की 'डंकी', कलेक्शन देख रह जाएंगे हैरान