साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'सालार' (Salaar) ने उनकी ही फिल्म 'आदिपुरुष' का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 288.15 करोड़ रुपये था. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के ताजा आंकड़ो के मुताबिक, भारत में 'सालार' का कुल कलेक्शन 297.40 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं ट्रैकर मनोबाला विजयबालन के अनुसार, 'सालार' ने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. प्रभास के इस कमबैक ने किंग खान की 'डंकी' को काफी नुकसान भी पहुंचाया है. 'सालार' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. यही कारण है फिल्म बॉक्स आफिस पर शानदार कमाई कर रही है.
'सालार' के कमाई के आंकड़ो पर एक नजर
Day 1- 90.7 करोड़ रुपये
Day 2 - 56.35 करोड़ रुपये
Day 3- 62.05 करोड़ रुपये
Day 4- 42.50 करोड़ रुपये
Day 5- 24.9 करोड़रुपये
Day 6- 17.00 करोड़ रुपये
कुल- 297.40 करोड़ रुपये
'सालार' ने भारत में अपने शुरुआती दिन में 90.7 करोड़ रुपये की कमाई की. मंगलवार को 24.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने के बाद फिल्म ने रिलीज के छठे दिन बुधवार को फिल्म ने 17 करोड़ रुपये की कमाई की. 'सालार' को कई भाषाओं में रिलीज़ किया गया था, लेकिन फिल्म को मुख्य रूप से तेलुगु क्षेत्र में पसंद किया जा रहा है. साथ ही हिन्दी पट्टी के लोगो पर भी इसका नशा सर चढ़ बोल रहा है. फिल्म को छठे दिन तेलुगु मार्केट में कुल मिलाकर 28.02% ऑक्यूपेंसी मिली. हिंदी क्षेत्र में फिल्म की ऑक्यूपेंसी 28.98% रही. दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में फिल्म के 647 शो हुए और 32.25% की ऑक्यूपेंसी देखी गई.
ये भी देखिए: दिग्गज एक्टर Sajid Khan का 70 साल की उम्र में निधन, 'मदर इंडिया' में दमदार एक्टिंग के लिए थे मशहूर