साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'सालार पार्ट 1: सीजफायर' (Salaar) 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. दावा किया जा रहा है कि फिल्म में प्रभास को इस अवतार में दर्शकों ने इससे पहले कभी नहीं देखा होगा. पैन-इंडियन स्टार प्रभास ने हाल के एक इंटरव्यू में फिल्म में अपने दमदार किरदार के बारे में बात की और बताया कि उनका किरदार कैसे उनके पहले के रोल से अलग होगा.
प्रभास ने कहा कि 'सालार' में किरदार के बीच डीप इमोशन्स देखने को मिलेगी. दर्शक मुझे पहली बार स्क्रीन पर ऐसे किरदार में देखेंगे. मैंने और प्रशांत ने बस एक साथ काम किया, जैसे मैंने उन्हें बताया कि मैं क्या सोच रहा था और उन्होंने मुझे बताया कि क्या करना है. मैंने उन्हें कुछ बॉडी लैंग्वेज बताईं, जो मुझे लगा कि फिल्म के लिए सही है.'
प्रभास ने आगे कहा कि, 'मेरे 21 साल के फिल्मी करियर में सबसे प्रशांत नील सबसे अच्छे निर्देशक है. मुझे इस बात की चिंता थी कि वह मुझे शूटिंग के लिए कब बुलाएंगे. सेट पर जाने या परफॉर्म करने से ज्यादा मैं प्रशांत के साथ समय बिताना चाहता था. यह पहली चीज़ थी जो दिमाग में आई और पिछले 21 सालों में मैंने ऐसा कभी महसूस नहीं किया था. मुझे ये दर्द 6 महीने तक महसूस हुआ. मुझे लगता है कि एक महीने के भीतर ही हम बहुत करीब आ गए.'
'सालार' को होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है. फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू लीड रोल में हैं. प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म के निर्माता विजय किरागांदुर हैं. सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट दिया गया है. फिल्म की टाइमिंग 2 घंटे और 55 मिनट है. 'सालार' 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan की 'Dunki' की एडवांस टिकट बुकिंग इस दिन होगी शुरु, यहां देखिए बुकिंग डेट