Prabhas Film Salaar Release Date : साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'सालार' की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. प्रभास और श्रुति हासन (Shruti Haasan) की ये मच-अवटेड फिल्म 'सालार' इसी साल क्रिसमस पर दस्तक देगी. मेकर्स ने बताया कि फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. मतलब यह कि बॉक्स ऑफिस पर एक बहुत बड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है.
क्यों कि शाहरुख खान भी अपनी मच अवेटिड फिल्म 'डंकी' लेकर इसी दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं. किंग खान फैंस से बातचीत के दौरान इसकी रिलीज की तारीख पुख्ता भी कर चुके हैं.
प्रभास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शुक्रवार को अनाउंस किया कि उनकी अपकमिंग फिल्म 'सालार' इस साल क्रिसमस पर रिलीज की जाएगी. प्रभास ने अपने पोस्ट में बताया है कि 22 दिसंबर, 2023 को फिल्म 'सालार' वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी. फिल्म 'सालार' की नई रिलीज डेट अनाउंस होते ही फैंस काफी एक्साइटेड हैं
ये दूसरी बार है जब होम्बले फिल्म्स शाहरुख के साथ टकरा रहा है. इससे पहले साल 2018 में क्रिसमस पर 'जीरो' वर्सेज 'केजीएफ'आई थी.' हालांकि इस क्लैश में देखा जाए तो प्रशांत नील की केजीएफ ने बाजी मारी थी.
सालार पहले 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया. कहा जा रहा है कि प्रशांत नील फिल्म के कुछ हिस्सों से खुश नहीं थे. इसलिए वो क्लाइमैक्स को रीशूट किया गया. VFX का भी काफी काम बाकी होने की बात कही गई.
वहीं, 'डंकी' एक सामाजिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसे दिग्गज डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में किंग खान के अलावा तापसी पन्नू, दीया मिर्जा, बोमन ईरानी, धर्मेंद्र और भी कई कलाकार हैं.
ये भी देखें : Prakash Raj: एक्टर प्रकाश राज ने Siddharth से मांगी माफी, रोक दिया गया था प्रेस कॉन्फ्रेंस