साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) स्टारर फिल्म 'सालार' (Salaar) का एक्शन से भरपूर टीजर मेकर्स में जारी कर दिया है. टीजर गुरुवार सुबह 5 बजे के करीब रिलीज किया गया. फिल्म दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा. इसके पहले पार्ट का नाम 'सालार पार्ट 1: सीजफायर' (Salaar Part 1 : CEASEFIRE) रखा गया है.
टीजर में प्रभास के कई एक्शन सिक्वेंस को दिखाया गया है. टीजर की खास बात ये रही कि इसमें मेकर्स ने सस्पेंस बनाए रखा है. प्रभास को दमदार अंदाज में देख फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही टीजर में पृथ्वीराज सुकुमारन भी अपने बेबाक अंदाज में देखें जा सकते हैं. फिल्म के टीजर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
'सालार पार्ट 1: सीज़फायर' में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा श्रुति हासन और जगपति बाबू सहित कई शानदार कलाकार दिखाई देने वाले हैं. फिल्म को होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही है. जिसका निर्देशन प्रशांत नील कर रहे हैं. 'सालार पार्ट 1: सीज़फायर' 28 सितंबर 2023 को तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, तमिल और हिंदी समेत 5 भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: Sonakshi Sinha बीच जंगल में कर रही हैं एडवेंचर, सामने आए फनी वीडियो को देख नहीं रोक पाएंगे हंसी