साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'सलार: पार्ट वन-सीजफायर' (Salaar) 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म के प्रीमियर से पहले तेलंगना सरकार ने फिल्म को रात के 1 बजे ही सिनेमाघरों में रिलीज करने की इजाजत दे दी है, जिसके बाद हैदराबाद के संध्या थिएटर में टिकट खरीदने के लिए फैंस की लंबी कतार लग गई, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. अपने डार्लिंग को देखने के लिए फैंस काफी बेताब होकर अपनी सीट सुनिश्चित कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट की बात करें तो 'सालार' ने एडवांस बुकिंग में अब तक 6 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'सालार' ने लगभग तीन लाख टिकट बेचे, लेकिन यह अभी भी शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'डंकी' की बुकिंग से कम है, जो 8.19 करोड़ रुपये है.
आपको बता दें कि 'सालार' में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हसन लीड रोल में हैं. इसका निर्देशन फिल्म 'केजीएफ' के लिए मशहूर प्रशांत नील ने किया है. फिल्म में प्रभास के अलावा जगपति बाबू, बॉबी सिम्हा, टीनू आनंद, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी और रामचंद्र राजू भी हैं. फिल्म मूल रूप से तेलुगु में शूट की गई थी, लेकिन इसे कन्नड़, हिंदी, तमिल और मलयालम में भी रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म की रिलीज डेट 22 दिसंबर है.
ये भी देखिए: Sandeep Reddy Vanga ने 'Animal' के सीक्वल 'Animal Farm' का किया एलान, जानिए कब होगी रिलीज