'Salaar': जब डार्लिंग स्क्रिन पर आता है, तो फैन्स की खुशी सातवें आसमान पर आ जाती है. जी हां, फैंस के डार्लिंग प्रभास (Prabhas) की मच अवेटेड फिल्म 'सालार' (Salaar) सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म देखने के लिए थिएटर की भीड़ लगी है. कई जगह फैंस फिल्म रिलीज को लेकर जश्न भी मनाते नजर आए. 'सालार' को देखने के बाद फैंस अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. कई यूजर्स ने तो ये तक कह दिया कि इस फिल्म से प्रभास अपनी ही फिल्म 'बाहुबली-2' का भी रिकॉर्ड ब्रेक करेंगे.
आपको बता दें कि प्रभास की 'सालार' ने एडवांस बुकिंग के मामले में शाहरुख खान की 'डंकी' को पीछे छोड़ दिया था. इसके अलावा अमेरिका में 'सालार' 2023 में किसी भारतीय फिल्म की अब तक की सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले प्रभास साहो और आदिपुरुष में नजर आ चुके हैं, हालांकि दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
बात प्रभास की फिल्म 'सालार' के निर्देशन का करें तो फिल्म को 'केजीएफ' के डायरेक्टर प्रशांत नील ने इसे डायरेक्ट किया है. फिल्म में प्रभास के अपोजिट श्रुति हासन लीड रोल में नजर आई हैं. इसके साथ ही फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू और टीनू आनंद जैसे जाने-माने सितारे हैं. श्रुति और प्रभास की साथ में यह पहली फिल्म है. ये मूवी देशभर में 6 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है,जिसके शोज 12 हजार से कम हैं. वहीं 21 दिसंबर को रिलीज हुई शाहरुख खान की 'डंकी' को 4 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और इसके शोज 15 हजार से ज्यादा हैं.
ये भी देखिए: मलयालम फिल्म '2018' ऑस्कर की रेस से हुई बाहर, अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की कैटेगरी में होनी थी शॉर्टलिस्ट