Salaar Release Trailer 2 Out: प्रभास स्टारर फिल्म 'सालार' की रिलीज में अब बहुत कम वक्त बचा है. इस बीच मेकर्स ने 'सालार' का नया ट्रेलर रिलीज किया है, जो और भी धांसू है. खानसार साम्राज्य की झलक पहले ट्रेलर में भी दिखाई गई थी, लेकिन इस बार इस साम्राज्य के लिए आपस में लड़ते दोस्त और कत्ल-ए-आम दिखाया गया है.
ट्रेलर की शुरुआत में एक आवाज सुनाई देती है, जिसमें उस शख्स के बारे में बताया जाता है, जो मुश्किल पड़ने पर अपने सुल्तान को बचाने हाजिर हो जाता है.वह शख्स कोई और नहीं, बल्कि सालार है.
ट्रेलर में एक्शन और थ्रिल का जबरदस्त डोज देखने को मिला है. सालार बने प्रभास के साथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन की एक्टिंग ने भी हर किसी का दिल जीत लिया है. फैंस 'सालार' के नए ट्रेलर को देख कर काफी एक्टसाइटेड हो गए हैं और इसकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.
2 मिनट 53 सेकेंड लंबा ट्रेलर काफी रोमांचक है. इस बार ट्रेलरमें श्रुति हासन की भी झलक है. प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में प्रभास का खूंखार अवतार लोगों के होश उड़ा रहा है.
22 दिसंबर को 'डंकी' के साथ टक्कर लेने वाली इस मूवी की एडवांस बुकिंग टिकट धड़ाधड़ बिक रही हैं और पहले दिन के शोज लगभग बुक हो चुके हैं.
ये भी देखें : Ranveer Singh : लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगा रणवीर सिंह का पुतला, असली-नकली पहचानना हुआ मुश्किल