Salaar Vs Dunki: बॉक्स ऑफिस पर प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'सालार' का सामना शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'डंकी' से होगा. अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान 'सालार' के निर्माता विजय किरगंदुर ने प्रभास और शाहरुख की फिल्म के क्लैश पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम को साथ बातचीत में विजय ने कहा कि 'हम पहले से ही फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटरों के साथ बातचीत कर चुके हैं। यदि हम 'सालार' को 'डंकी' से अलग रिलीज करते, तो आम तौर पर लगभग 60-70 प्रतिशत स्क्रीन मिलती. 'सालार' और 'डंकी' को लेकर दर्शकों का उत्साह देख लग रहा है कि हमें 50-50 स्क्रीन मिलने की उम्मीद है. ऐसे में अगर 90-100 फीसदी की ऑक्यूपेंसी हासिल हो जाती है, तो ये दोनों फिल्मों के लिए अच्छा रिजल्ट होगा.'
उन्होंने कहा कि 'विदेशों में भी 'सालार' और 'डंकी' के टकराव को लेकर चर्चाएं चल रही हैं, लेकिन हम इस पर नहीं ऑक्यूपेंसी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.'
रिलीज की डेट तय करने को लेकर विजय ने कहा कि, 'हमने अपने विश्वास के आधार पर तारीख की घोषणा की। हमें अपने इस फैसले पर विश्वास हैं.'
बता दें कि राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों दस्तक देगी. वहीं, प्रभास की फिल्म 'सालार' 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Rajinikanth Birthday: 73 के हुए 'थलाइवा', Kamal Haasan-धनुष ने किया सुपरस्टार को बर्थडे विश