Team Salaar has withdrawn its release from all PVRInox and Miraj: प्रभास स्टारर फिल्म सालार की रिलीज में अब महज एक दिन बचा है. इस बीच खबर आ रही है कि सालार टीम ने पीवीआर-आईनॉक्स (PVR-INOX) से फिल्म की रिलीज वापस ले ली है. साथ ही मेकर्स ने अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीवीआर-आईनॉक्स ने सभी सिंगल शो फिल्म 'डंकी' को दे दिए हैं. सालार टीम ने मल्टीप्लेक्स चैन्स - पीवीआर-इनॉक्स और मिराज रवैये को देखते हुए ये फैसला किया है. दक्षिण भारतीय बाजारों में मल्टीप्लेक्स चैन्स से 'सालार' की रिलीज वापस ले ली है. वे 'सालार' को किसी भी साउथ मार्केट में रिलीज नहीं करेंगे.
खबरों के मुताबिक, पीवीआर-इनॉक्स और मिराज ने सिंगल स्क्रीन में समान प्रदर्शन का वादा करने के बाद अपनी बात वापस ले ली. बता दें कि प्रभास की 'सालार' 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जबकि शाहरुख खान स्टारर 'डंकी' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.
वहीं दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग की बात करें तो ताजा आंकड़ों में अब 'सालार' ने बाजी पलट दी है. 'डंकी' के मुकाबले 45% कम शोज के बावजूद 'सालार' के ना सिर्फ 2.62 लाख अधिक टिकट्स बिक चुके हैं, बल्कि कमाई में भी अब प्रभास की फिल्म 3 करोड़ से लीड ले रही है.
ये भी देखें : Aamir Khan on Dunki: 'देखने के लिए बेकरार हूं कि शाहरुख खान-राजकुमार हिरानी ने मिल कर क्या जादू किया है'