'Salaar': साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की मच अवेटेड फिल्म 'सालार' (Salaar) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. एक्टर के डाई हार्ड फैन्स फिल्म की रिलीज को जश्न की तरह मना रहे है. दर्शक फिल्म को देखकर अपना रिव्यू भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर दे रहे हैं.
कोई फिल्म की तुलना 'बाहुबली' से कर रहे है, तो कोई फिल्म को डिजास्टर बता रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि प्रभास की पिछली फिल्मों के असफल होने के बाद, क्या 'सालार' उनकी नैया पार लगाएगी? आईए हम उन कुछ एक्स रिव्यू की बात करें जो दर्शकों ने दिया है.
एक यूजर ने फिल्म का रिव्यू करते हुअ लिखा- 'सालार' एक विनर है. देवा के रूप में प्रभास हमें 'सालार' की दुनिया में ले जाते हैं और एक बेहतरीन मनोरंजन प्रदान करते हैं. एक सिनेमाई जीत जो हर उम्मीद से बढ़कर है! जरुर देखें.'
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'सालार' की एक बात जो सबसे अच्छी है वह है इसकी कहानी और इमोशनल सीन्स. पृथ्वीराज सुकुमारन शो के स्टील हैं, लेकिन रिवेल स्टार प्रभास इस फिल्म की रीढ़ हैं, आप चौंक जाएंगे, आप डर जाएंगे और उनकी स्क्रीन प्रेजेंट सचमुच अद्भुत है और रोंगटे खड़े हो जाने वाला.'
एक अन्य यूजर ने लिखा- 'यह एक ब्लॉकबस्टर नहीं है, यह एक मेगा ब्लॉकबस्टर है, 'बाहुबली' के बाद प्रभास की एक्टिंग और एक्शन सचमुच दिमाग को हिला देने वाला है, एक्शन टॉप लेवल का है, कहानी मनमोहक है और इमोशनल सीन्स आपके दिल को छू रहा है, जरुर देखें.'
एक यूजर ने लिखा- 'ख़राब एक्टिंग के साथ धमाकेदार एक्शन..प्रभास की 'सालार' एक नई डिजास्टर है.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- 'ये सीजफायर नहीं है, ये 'सालार' मिस फायर है.'
बात प्रभास की फिल्म 'सालार' के निर्देशन का करें तो फिल्म को 'केजीएफ' के डायरेक्टर प्रशांत नील ने इसे डायरेक्ट किया है. फिल्म में प्रभास के अपोजिट श्रुति हासन लीड रोल में नजर आई हैं. इसके साथ ही फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू और टीनू आनंद जैसे जाने-माने सितारे हैं. श्रुति और प्रभास की साथ में यह पहली फिल्म है.
ये भी देखिए: 'Salaar': इंतजार हुआ खत्म, आ गया डार्लिंग; दPrabhas को देखने थिएटर में उमड़ी डाई हार्ड फैन्स की भीड़