एक्टर और फिल्ममेकर अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने रविवार को मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी की. मुंबई में ये शादी उनकी बहन अर्पिता खान के घर हुई. शादी के दौरान उनके भाई सलमान खान और सोहेल खान भी शामिल रहे. उनका बेटा अरहान भी मौजुद था. शादी की इस कार्यक्रम में उनके माता-पिता सलीम खान (Salim Khan) और सलमा खान भी आशीर्वाद देने पहुंचे. इस खास मौके पर पूरा खान परिवार जश्न मना रहा था.
हाल में ही मीडिया से बात करते हुए पिता और दिग्गज पटकथा लेखक सलीम खान ने शादी के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि उन्होंने शादी करने का फैसला किया. मेरे हिसाब से ये कोई गुनाह नहीं है. मैं उनके लिए खुश हूं और मैंने दूल्हा-दुल्हन को अपना आशीर्वाद दिया है.
जब सलीम से पूछा गया कि शादी से पहले उन्होंने आपसे बात की थी? इस पर उन्होंने कहा कि, 'मुझे नहीं लगता कि चर्चा की कोई जरूरत थी. वह युवा, शिक्षित और परिपक्व है और अपने निर्णय स्वयं ले सकते है. मेरी अनुमति की कोई आवश्यकता नहीं है. वह अगर खुश है तो फिर कोई बात मायने नहीं रखती. उसने बस इतना बताया कि वह शादी करने जा रहा है और मैंने कहा कि यह ठीक है. मुझे यह भी लगता है कि किसी के जीवन में हस्तक्षेप न करना ही बेहतर है क्योंकि इससे समस्याएं पैदा होती हैं.'
शादी के तुरंत बाद अरबाज ने सोशल मीडिया पर अपनी दुल्हन के साथ तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों में एक्टर शूरा को अपने पास पकड़कर तस्वीरें खिंचवाते हुए नजर आए. फोटो शेयर करते हुए अरबाज ने कैप्शन में लिखा- 'यह आप हैं. यह मैं हूं. ये हम हैं.' वहीं एक तस्वीर में पूरा खान परिवार एक साथ भी क्लिक किया गया था. शादी से उनके बेटे अरहान खान का गिटार बजाते हुए एक खास वीडियो अब वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि अरबाज की पहली शादी मलायका अरोड़ा से हुई थी. जब उन्होंने तलाक लिया, तब उनकी शादी को 19 साल हो गए थे. इस कपल ने 1998 में शादी की लेकिन मार्च 2016 में अलग होने की घोषणा की और मई 2017 में आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया.
ये भी देखिए: Amitabh Bachchan ने Animal के गाने पर शेयर किया अपना वीडियो, जबरदस्त वर्कआउट करते आए नजर