Salim Khan ने बेटे Salman Khan को धमकी देने वालों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- जाहिल हैं वो लोग, जो...

Updated : Apr 17, 2024 10:24
|
Editorji News Desk

सुपरस्टार सलमान खान के पिता सलीम खान ने अपने घर गेलेक्सी अपार्टमेंट में हुई फायरिंग पर चुप्पी तोड़ी है. इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में उन्होंने सलमान को धमकी देने वालों को जाहिल बताया है. उन्होंने ये भी कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पूरे खान परिवार को अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा प्रदान की है. 

सलीम ने कहा कि, 'इसमें बात करने की कोई बात ही नहीं है. ये तो जाहिल लोग जो कहते हैं कि मार देंगे तब पता चलेगा. हमें अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा दी गई है. मुंबई पुलिस ने हमें और हमारे दोस्तों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है. अगर उन्होंने आज दो लोगों को गिरफ्तार किया है, तो इसका मतलब है कि वे इसमें शामिल हैं.'

सलीम ने आगे कहा कि, 'सलमान को अपने शेड्यूल के मुताबिक काम करते रहने की सलाह दी गई है और चूंकि मामला पुलिस के पास है, इसलिए उन्हें इस घटना के बारे में सार्वजनिक रूप से बात करने से मना भी किया गया है.'

मुंबई क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के मुताबिक, 'गोलीबारी होने से कुछ समय पहले, दोनों संदिग्धों ने बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान के घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर एक मोटरसाइकिल खड़ी की थी. फिर जब उन्होंने देखा कि उनके घर के बाहर कोई भी आदमी नहीं है, तो शूटर बाइक पर वहां पहुंचे और तेजी से गोलीबारी की. इसके बाद वहां से भाग निकलें.' इस बीच मुंबई पुलिस ने सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में अनमोल बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने कहा कि अनमोल बिश्नोई ने फेसबुक पर गोलीबारी की घटना के बारे में लिखा और धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल भी किया है. अनमोल, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है, जो जेल में बंद है. कच्छ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है. बाद में मुंबई की किला कोर्ट ने सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को 25 अप्रैल तक मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेज दिया.

बिहार के रहने वाले आरोपियों की पहचान विक्की गुप्ता और सागर पाल के तौर पर हुई है, जिन्हें मेडिकल जांच के बाद अदालत में पेश किया गया. 

बात सलमान खाल की वर्कफ्रंट की करें तो, सलमान ने हाल में ही ईद के मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' की घोषणा की है. ये फिल्म 2025 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा एक्टर जल्द ही बिग बॉस ओटीटी 3 को होस्ट करते नजर आने वाले हैं. 

ये भी देखिए: Amitabh Bachchan समेत इन हस्तियों को मिलेगा लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड, क्या है इस अवॉर्ड की खासियत?

Salim Khan

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब