सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) काफी लंबे समय से दोस्त हैं. दोनों ने साल 1989 में फिल्म 'मैंने प्यार किया' से अपने करियर की शुरुआत की थी. हाल में ही सलमान ने बताया कि जब खान परिवार सूरज की मां सुधा बड़जात्या के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था तो उनके पिता सलीम खान ने अंतिम संस्कार को लेकर सलमान और उनके भाईयों को सूरज और उनके पिता से सिखने की सलाह दी थी.
सलमान ने कहा कि, 'सूरज 6 से 8 महीनों तक अपनी मां के पास रहे जब उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. निधन के बाद फिर शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार किया गया. जब मै, मेरे पिता और अरबाज और सोहेल शिवाजी पार्क पहुंचे तो सूरज और उनके पिता राज बाबू की आंखे रो- रोकर सूजी हुई थीं, लेकिन जब हम अंदर गए, तो उन्होंने हर किसी का अभिवादन ऐसे किया जैसे आप शादी में आए हों. फिर निकलते समय मेरे पिता ने कार में हम सब भाईयों से कहा कि अंतिम संस्कार का तरीका तुम्हें राज बाबू और सूरज सिखना चाहिए.'
बता दें कि 'हम आपके हैं कौन' की रिलीज के कुछ समय बाद ही सूरज की मां सुधा बड़जात्या का निधन हो गया था.
ये भी देखिए: Alia Bhatt's Grandfather Died: आलिया भट्ट के नाना का हुआ निधन, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी