Abdu Rozik-Salman Khan Dance: बिग बॉस 16 से सबके दिलों पर छा जाने वाले अब्दू रोजिक ने हाल ही में सलमान खान के साथ एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अब्दू रोजिक 'भाईजान' सलमान खान (Salman Khan) के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं.
दोनों वीडियो में 'ओ ओ जाने जाना' गाने को मजेदार तरीके से गुनगुनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, दूसरे वीडियो में सलमान खान ने अब्दू रोजिक को गोद में उठा लिया और दोनों वही गाना गाते नजर आ रहे हैं. इनकी जुगलबंदी देख फैन्स दोनों की खूब तारीफ कर रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो 'दबंग' खान की अपकमिंग फिल्मों के 'किक 2', 'किसी का भाई किसी की जान', सूरज बड़जात्या संग फिल्म और 'नो एंट्री' का सीक्वल शामिल है. इसके अलावा वो कैटरीना कैफ के साथ 'टाइगर 3' में नजर आएंगे.
ये भी देखें : Rakhi Sawant और Sherlyn Chopra के बीच मतभेद हुआ खत्म, गले लग कर लगाई दोस्ती पर मुहर