Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer Out: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान बिग बॉस फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के साथ खास बॉन्ड शेयर करते हैं. सोमवार को दोनों स्टार अपनी टीम के साथ फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के ट्रेलर लॉन्च में नजर आए. अब इस इवेंट का एक नया वीडियो सामने आया है. जिसमें सलमान शहनाज की लव लाइफ को लेकर बात कर रहे हैं और शहनाज को मूव ऑन करने की सलाह दी.
इस वीडियो में सलमान खान अपने पीछे खड़ी शहनाज की तरफ मुड़ते हैं और उन्हें कहते नजर आ रहे हैं कि, 'शहनाज मुझे लगता है अब तुम्हें अपनी लाइफ में आगे बढ़ जाना चाहिए..क्योंकि मुझे लग रहा और मैं ये सब चीजें काफी नोटिस करता हूं..मैं अपने बारे में भी ऐसा नोटिस करता हूं..और देखकर पता लग जाता है कि ये...लेकिन अब मुझे कुछ ज्यादा बोलना नहीं चाहिए.'
शहनाज ने बात को समझते हुए कहा- कर गई. इसी के साथ एक्ट्रेस ने फिल्म में काम करने को लेकर अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया और कहा- ये मेरे लिए प्राउड मोमेंट है कि मैं सलमान सर के पीछे खड़ी हूं.
शहनाज गिल और दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का रिश्ता कितना पक्का रहा है इस बात से सभी लोग वाकिफ हैं. सिद्धार्थ के जाने के बाद भी एक्ट्रेस उन्हें अक्सर याद करती हैं. उनका जिक्र अपनी स्पीच या इंटरव्यू के दौरान कर देती हैं. जाहिर है, शहनाज अभी तक सिद्धार्थ की यादों में घिरी हुई हैं. वो जिंदगी में इमोशनल लेवल पर आज भी आगे नहीं बढ़ पाई हैं.
ये भी देखें : Salman Khan अपने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में दिखे फुल स्वैग में, साथ में पूरी टीम का दिखा जलवा