Salman Khan to reunite with Karan Johar after 25 years?: एक्टर सलमान खान कथित तौर पर 25 साल बाद फिल्म मेकर्स करम जौहर के साथ जुड़ने को तैयार हैं. खबरों की मानें तो सलमान ने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली एक फिल्म साइन की है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान, करण जौहर और विष्णु वर्धन पिछले 6 महीने से एक एक्शन फिल्म को लेकर बातचीत कर रहे थे.
अगर ये प्रोजेक्ट सफल होता है तो 1998 की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के बाद सलमान और करण की जोड़ी एक बार फिर साथ काम करती नजर आएंगी. 'टाइगर 3' के बाद सलमान इस फिल्म में दिखेंगे. इस फिल्म की शूटिंग इसी साल नवंबर से शुरू होगी, जो अलग-अलग शेड्यूल में 7 से 8 महीने तक चलेगी. खबर में ये भी बताया गया कि प्री-प्रोडक्शन काम इसी महीने से शुरू होने वाला है.
'शेरशाह' के बाद हिंदी फिल्म उद्योग में यह विष्णु वर्धन की ये दूसरी फिल्म होगी. इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन इसे 2024 की सबसे बड़ी रिलीज माना जा रहा है. निर्माताओं ने इसकी रिलीज के लिए क्रिसमस का समय चुना है.
क्रिसमस के दौरान यह बड़े पर्दे पर आएगी, जिससे इसे लंबी छुट्टियों का फायदा मिलेगा. सलमान फिल्म में अपनी भूमिका की तैयारी के लिए अगले कुछ महीनों में बॉडी लैंग्वेज की ट्रेनिंग लेने वाले हैं.
इस बीच, सलमान खान 'टाइगर 3' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, जो दिवाली 2023 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है.
ये भी देखें : Saira Banu ने शेयर की Dilip Kumar और Sunil Dutt की तस्वीर, कहा- 'न सिर्फ पड़ोसी बल्कि सबसे प्यारे दोस्त