बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का सॉन्ग 'मैं चला' को रिलीज कर दिया गया है. ये गाना भाईजान के फैंस के लिए विजुअल ट्रीट होने वाला है.
इस रोमांटिक गाने में सलमान खान के साथ तेलुगू एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल की जोड़ी नजर आ रही है. गाने को पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा और सलमान खान की स्पेशल फ्रेंड यूलिया वंतूर ने गाया है. फैंस को ये गाना काफी पसंद आ रहा है. गाना आते ही सोशल मीडिया पर छा गया .
इस गाने के बनने के पीछे की कहानी काफी रोचक है. ये गाना दरअसल सलमान खान की हालिया फिल्म अंतिम के लिए बना था. इसमें सलमान खान के अपोजिट प्रज्ञा जायसवाल को लिया गया था और लव ट्रेक भी दिखाया जाना था. लेकिन बाद में मेकर्स ने फिल्म से ये गाना ही नहीं सलमान का लव ट्रेक ही हटा दिया. सीन कटने से प्रज्ञा जायसवाल मायूस हो गई तो सलमान खान ने उनसे कमिटमेंट किया कि ये गाना जरूर रिलीज किया जाएगा.
ये भी देखें -बेबी प्लानिंग पर Priyanka Chopra ने नहीं बोला था झूठ, नवंबर में ही दे दिया था मां बनने का हिंट