Salman Khan- Shahrukh Khan on Pathaan union: यशराज फिल्म्स की 'पठान' एक अलग ही इतिहास बना चुकी है. फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान के साथ आने को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा गया. इस बीच दोनों स्टार्स ने एक साथ काम करने को लेकर बात की. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान ने कहा, 'शाहरुख और मुझे बड़े पर्दे पर एक साथ आने के लिए हमेशा एक खास फिल्म की जरूरत होती है और मुझे खुशी है कि पठान वह फिल्म है.जब हमने करण अर्जुन किया था, तो वह एक ब्लॉकबस्टर थी और अब, यशराज के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा पठान भी एक ब्लॉकबस्टर है. मुझे पता है कि दर्शक हमें स्क्रीन पर एक साथ देखना पसंद करते हैं और मुझे खुशी है कि उन्होंने हमें पठान में इतना प्यार दिया है. जब आदि (आदित्य चोपड़ा) ने मुझे सीक्वेंस सुनाया और हमें फिर से स्क्रीन पर एक साथ लाने के लिए अपनी विजन के बारे में बताया तो मैं उत्साहित हो गया.'
सलमान खान ने डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन, पठान और यशराज फिल्म्स की सफलता को लेकर भी बधाई दी. वहीं इस पर बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा शाहरुख ने आगे कहा, 'सलमान और मैं हमेशा एक साथ काम करना चाहते थे लेकिन हम सही फिल्म, सही स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे थे.. क्योंकि हम दोनों जानते थे कि हमें पर्दे पर देखने के लिए फैंस के बीच उत्साह होगा.जब आदि ने मुझे सुनाया कि पठान और टाइगर एक साथ फिल्म में दिखने वाले हैं, मैंने फौरन ही फिल्म के लिए हां बोल दी.'
शाहरुख ने आगे कहा कि 'मैं बहुत आभारी हूं कि लोगों ने पठान फिल्म को इतना प्यार दिया. इसके अलावा शाहरुख ने बताया कि सेट पर 'भाई' यानी सलमान के साथ काम करने में उन्हें बहुत मज़ा आया. और उन्होंने बताया कि टाइगर स्कार्फ़ वो एक मोमेंट की तरह खुद के पास सहेज कर रखने वाले हैं.
ये भी देखें : Sidharth Kiara Wedding Sangeet: कपल का डांस करते हुए वीडियो हुआ वायरल, लहंगे में थिरकती दिखीं कियारा