भारतीय सिनेमा का सबसे मशहूर IIFA अवार्ड 2023 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. IIFA के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई है. इस ट्वीट में लिखा है- 'बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों के साथ ग्लिट्ज़, ग्लैम और मनोरंजन से भरी एक शानदार रात के लिए तैयार हो जाइए. IIFA 10-11 फरवरी 2023 को सबसे शानदार शुरुआत के साथ वापसी कर रहा है'.
23वां IIFAअवार्ड फंक्शन अबू धाबी के यास आइलैंड में ही किया जाएगा. बता दें, साल 2022 में भी इस अवार्ड फंक्शन का आयोजन यास आइलैंड, अबू धाबी में किया गया था. जिसे सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल ने होस्ट किया था. हालांकि 23वें IIFA अवार्ड को कौन होस्ट करेगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी देखें : Richa Chadha-Ali Fazal Wedding: ऋचा के हाथों पर सजी अली के नाम की मेहंदी, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
रिपोर्ट के मुताबिक आईफा 2023 में सलमान खान, वरुण धवन, करण जौहर, कृति सेनन समेत बॉलीवुड की कई हस्तियां शिरकत करेंगी. वहीं इस साल 2022 IIFA अवार्ड में विक्की कौशल को फिल्म 'उधम सिंह' और कृति सेनन को फिल्म 'मिमी' के लिए अवार्ड दिया गया था.