सुपरस्टार सलमान खान ने ईद के खास मौके पर अपनी नई फिल्म 'सिकंदर' का एलान कर दिया है, जो आज से ठीक एक साल बाद ईद 2025 पर रिलीज होने वाली है. सलमान इस फिल्म को फिल्ममेकर एआर मुरुगादॉस और अपने दोस्त साजिद नाडियाडवाला के साथ मिलकर बनाएंगे. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए भाईजान ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी है.
पोस्टर शेयर कर सलमान ने लिखा- 'इस ईद 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' को देखो और अगली ईद 'सिकंदर' से आ कर मिलो.' बता दें कि एआर मुरुगादॉस ने 'गजनी' से हिंदी में डेब्यू किया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था.
बात वर्क फ्रंट की करें तो सलमान को आखिरी बार 'टाइगर 3' में देखा गया था. भाईजान ने साल 2010 से 2023 तक लगातार अपने फैंस को ईद पर अपनी के साथ खूब एंटरटेन किया है. ऐसे में इस बार फिल्म से नहीं बल्कि फिल्म के अनाउंसमेंट से फैंस को तोहफा दिया है.
ये भी देखिए: निधन के बाद Sidhu Moosewala का 7वां गाना '410' हुआ रिलीज, गाने सुन हो जाएंगे इमोशनल