कड़ी सिक्योरिटी के बीच एक्टर सलमान खान वोट जडालने पोलिंग बूछ पर पहुंचे इस बीर उनके साथ काफी सिक्योरिटी नजर आई ,. वहीं महिमा चौधरी और माधुरी दीक्षित भी अपना वोट देने बूथ पर पहुंची . रवीना ने अपनी वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मैंने अपना वोट दे दिया है, हर वोट बहुत मायने रखता है तो क्या आपने वोट दिया. अगर नहीं तो जरूर दें अपना वोट
वहीं महिमा चौधरी और माधुरी दीक्षित ने भी वोट देने बाद लोगों से वोट देने की अपील की. बता दें कि इससे पहले आमिर खान और शाहरुख खान भी परिवार के साथ वोट देने पहुंचे थे. वहीं इन स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए वोट देने की भी अपील की थी.
लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण में बॉलीवुड तके सेलेब्स ने अपने वोट का बढ़ चढ़ कर इस्तेमाल किया है. कई सितारे धूप और भीड़-भीड़ की परवाह किए बगैर वोट देने पहुंचे.