Arpita Khan Ganpati Visarjan 2022: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) समेत उनका पूरा परिवार हर साल गणेश चतुर्थी खूब धूमधाम से मनाता है. इस साल भी उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा के घर विराजे डेढ़ दिन के गणपति का बड़े धूमधाम से विसर्जन किया गया है.
सलमान खान अपनी बहन के घर विसर्जन से पहले बप्पा के दर्शन करने पहुंचे और इसके बाद अर्पिता खान और आयुष शर्मा बप्पा के साथ सलमान के घर पहुंचे.
गैलेक्सी अपार्टमेंट में अर्पिता खान ने पति आयुष शर्मा और भाई सोहेल खान के साथ गणपति का विसर्जन किया. गणपति विसर्जन के दौरान की ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं जिनमें पूरा परिवार साथ नज़र आ रहा है.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सभी गाजे-बाजे के साथ गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचते हैं और उसके बाद एक बप्पा की मूर्ति आयुष, तो दूसरी सोहेल खान अपने बेटे के साथ विसर्जन के लिए लेकर जाते हैं.
इसके पहले अर्पिता खान के गणपति के दर्शन करने बॉलीवुड के कई कलाकार पहुंचे थे. इनमें कटरीना कैफ और विकी कौशल भी शामिल है.
वहीं रितेश देशमुख, अंगद बेदी, नेहा धूपिया और आदित्य ठाकरे जैसे कई सेलिब्रिटीज भई नजर आए थे . इस खास मौके पर सलमान खान ने गणपति की पूजा-अर्चना भी की थी.
ये भी देखें : छोटे नवाब Saif Ali Khan ने Kareena Kapoor संग इन जगहों पर कर चुके खूब मस्ती... देखें तस्वीरें