सुपरस्टार सलमान खान अपने जीजा आयुष शर्मा की अपकमिंग फिल्म 'रुस्लान' के प्रमोशन में पहुंचे, जहां उन्होंने पैपराजी को खूब पोज़ भी दिया. सलमान अपने जीजा आयुष और भांजा आहिल के साथ पोज़ दे ही रहे थे कि उनकी भांजी आयात अपनी मां अर्पिता खान संग पहुंची. सलमान उन्हें देखते ही उनके साथ क्यूट मोमेंट क्रिएट किया, जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान बहन अर्पिता खान, भांजी आयत, भांजा आहिल और आयुष संग फोटो क्लिक करवाया. इ, दौरान पूरा खान परिवार एक फ्रेम में खुश नजर आ रहा था. मामा-भांजी के इस क्यूट वीडियो पर उनके फैंस भी अब प्यार लुटा रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो गया है, जिसे लोग शेयर कर रहे हैं.
बता दें कि 14 अप्रैल को सलमान कान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर चली गोली के बाद एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसमें आरोपी को गिरप्तार कर लिया गया है. मुंबई पुलिस ने मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है. मामले की जांच तेजी से की जा रही है. इस बीच एक्टर हाल में ही कड़ी सुरक्षा के बीच दुबई भी गए थे.
बात आयुष शर्मा की फिल्म 'रुस्लान' की करें तो ये एक्टर के करियर की तीसरी फिल्म है, जो शुक्रवार यानी 26 अप्रैल को सिनेंमाघरों में रिलीज हुई है. एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान प्रोडक्शन की फिल्म 'लवयात्री' से की थी. इसके बाद आयुष, सलमान के साथ 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था.
ये भी देखिए: Samantha Ruth Prabhu ने अपनी शादी के गाउन को कॉक्टेल ड्रेस में बदला, देखें कैसे फिर से किया इस्तेमाल