सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर 'टाइगर 3' की एडवांस बुकिंग बंपर हो गई है. इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही 7 लाख 37 हजार 439 टिकट बेचकर 19.33 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ये आंकड़े SACNILK द्वारा जारी किए गए हैं.
भाईजान की यह फिल्म 'टाइगर 3' कल 12 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। रिलीज से पहले मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई. जिसमें सलमान ऑल ब्लैक लुक में पहुंचे. 'टाइगर 3' जहां भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है, वहीं यह फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई करेगी.
ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर के मुताबिक, फिल्म पहले दिन ग्लोबली 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. इमरान हाशमी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक नोट शेयर किया है जिसमें लिखा है, 'फिल्म में अनगिनत राज हैं, हम आप पर भरोसा करते हैं. कृपया किसी भी बिगाड़ने वाले को उजागर न करें.'
ये भी देखें : Ekta Kapoor की बॉलीवूड सेलेब्स समेत इन टीवी स्टार्स के साथ दिवाली पार्टी, यह एक्टर्स आए नजर