टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में साजिद खान (Sajid Khan) जब से आए है तब से सुर्खियों में बने हैं. साजिद का वीक गेम कईयों को निराश कर रहा है. अब होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने वीकेंड वार में साजिद की क्लास लगा दी है.
शुक्रवार के एपिसोड में सलमान खान ने साजिद को फटकार लगाई है और रिएलिटी चैक दिया. सलमान खान फिल्ममेकर साजिद खान के डबल स्टैंडर्ड को सबके सामने लेकर आए है. सलमान ने पूछा कि साजिद इस घर के अंदर क्या कर रहा है? इसके जवाब में साजिद ने कहा कि वक्त आने पर करके दिखाउंगा.. सलमान इस जवाब से सहमत नहीं दिखें.
सलमान ने साजिद से कहा कि 'वक्त यहां पर नहीं मिलता. आपको घर से निकालने की वजह आप खुद ही दे रहे हो. बात समझ में आ रही है या नहीं. आप हिपोक्रेट दिख रहे हो. स्टैंड लेते हो फिर स्टैंड बदल लेते हो. ये है डबल स्टैंडर्ड'. साजिद खान को डांट पड़ने की असली वजह आपको शो ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगी. ये प्रोमो सामने आने के बाद साजिद खान के हेटर्स फिर से एक्टिव हो गए हैं.
वहीं शुक्रवार को माहौल तब नरम हुआ जब जाहन्वी कपूर और सनी कौशल फिल्म 'मिली' के प्रमोशन के लिए बिग बॉस के घर पहुंचे. दोनों स्टार्स ने घरवालों के साथ जमकर मस्ती की.
ये भी देखें: Happy Birthday Athiya Shetty: क्रिकेट स्टेडियम से वेकेशन तक, देखिए अथिया- K L Rahul की तस्वीरें