सुपरस्टार सलमान खान कड़ी सुरक्षा के बीच फायरिंग की घटना के बाद दुबई पहुंचे, जहां से भाईजान का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्टर दुबई में बेली डांस एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. सलमान दुबई में अपने फिटनेस इक्विपमेंट्स बीइंग स्ट्रॉन्ग के प्रमोशन के लिए गए हैं. दुबई में एक्टर कराटे कॉम्बैट इवेंट में भी शामिल होंगे. दबंग खान को बेली डांस का लुत्फ उठाते देख उनके फैंस काफी खुश नजर आए.
बता दें कि हाल में ही एक्टर के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की घटना हुई थी, जिसके बाद उनके फैंस से लेकर परिवार वाले काफी परेशान और चिंतित हो गए थे. हालांकि, घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया था. मामले की जांच तेजी से की जा रही है. इस बीच भाईजान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उनकी सुरक्षा में फिलहाल महाराष्ट्र सरकार की ओर से Y+ सिक्योरिटी दी गई है.
ये भी देखिए: Kareena Kapoor ने Sanjay Leela Bhansali की इस फिल्म को छोड़ने पर दिया रिएक्शन