सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) अपनी मां सलमा संग अपने छोटे भाई सोहेल खान का 53वां बर्थडे में शामिल हुए, जिसका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में मां के लिए भाईजान पैपराजी पर गुस्सा करते नजर आए. गुस्से से सलमान ने पैपराजी को पीछे हटने तक को कह दिया. सलमान का ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. वहीं मां के लिए भाईजान का प्यार देख फैंस खूब तारीफ भई कर रहे हैं.
दरअसल, 19 दिसंबर को सोहेल खान ने अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. उनके बर्थडे के इस खास मौके पर पूरा खान परिवार शामिल हुआ, जिसमें सलीम खान, हेलेन, सलमा खान, अर्पिता खान और आयुष शर्मा, अलवीरा खान, अतुल अग्निहोत्री और उनकी बेटी अलिज़ेह अग्निहोत्री और करीबी दोस्त शामिल थे.
बर्थडे की पार्टी खत्म होने के बाद सलमान अपनी मां संग बाहर आ रहे थे, जहां उन्हे सिढ़ी से उतरने में अपनी मां का मदद करते देखा जा सकता है.सलमान को देखते ही कई पैपराजी उनकी तस्वीर खिंचने के लिए अफरातफरी मचाने लगे, जिसे देख सलमान को गुस्सा आ गया और अपने कार में बैठने से पहले उन्होंने पैपराजी पर गुस्सा उतारते हुए उन्हें पीछे हटने को कहा. सलमान का ये गुस्सा देख सभी शांत हो गए.
कई फैंस ने एक्टर का सपोर्ट किया है और कहा है कि पैपराजी को इतना ज्यादा स्टार्स को परेशान नहीं करना चाहिए.वहीं लगातार मिल रही धमकियों के बीच सलमान की सिक्योरिटी बढ़ाई भी गई है और एक्टर को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है. उन्हें कुछ दिन पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से जान से मारने की कई धमकियां मिल चुकी है.
बात सलमान की वर्क फ्रंट की करें तो, सलमान को आखिरी बार 'टाइगर 3' देखा गया था. फिल्म को मनीष शर्मा ने निर्देशित किया था और आदित्य चोपड़ा ने इसे प्रोड्यूस किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही. फिलहाल एक्टर 'टाइगर 3' की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. इस फिल्म में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी लीड रोल में थे.
ये भी देखिए: Salaar: तेलंगाना में रात 1 बजे रात में फिल्म होगी रिलीज, Prabhas के लिए टिकट की लाइन में खड़े दिखें फैंस