Salman Khan Case: एक्टर सलमान खान के खिलाफ 2019 में दायर की गई शिकायत पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है. कोर्ट ने इसे ये कहते हुए खारिज कर दिया कि- आरोपी सेलेब्रिटी है, केवल इसलिए उत्पीड़न नहीं किया जाएगा. दरअसल, सलमान खान के खिलाफ 2019 में पत्रकार ने मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया था.
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि - न्यायिक प्रक्रिया को केवल इसलिए अनावश्यक उत्पीड़न नहीं बनाना चाहिए क्योंकि आरोपी एक फेमस हस्ती है और कानून की प्रक्रिया का पालन किए बिना उसे एक शिकायतकर्ता के हाथों उत्पीड़न नहीं सहने दिया जाएगा. जिसने अपने बदले को शांत करने के लिए मामले को हवा दी और यह मान लिया कि सलमान खान ने उनका अपमान किया है.
कोर्ट ने ये भी कहा कि - यह एक अलग तरह का मामला था जहां सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड शेख के खिलाफ कार्यवाही करना किसी दुरुपयोग से कम नहीं है.
साल 2019 में एक पत्रकार ने उनके और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ मारपीट और धमकी देने की शिकायत दर्ज की थी, जिसे अब कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
सलमान खान फिलहाल अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के प्रमोशन में बिजी हैं। ये फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है.
ये भी देखें : KKBKKJ: प्रमोशन के लिए Salman Khan पूरी टीम के साथ पहुंचे 'द कपिल शर्मा शो', पूजा हेगड़े संग दिए पोज