बॉलीवुड के 'दबंग' यानि सलमान खान अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर सलमान अपने पनवेल फार्महाउस में थे, उन्होंने बाहर आकर पैपराजी को पोज दिए.
ये भी देखें:Priyanka और Nick Jonas ने ऐसे सेलिब्रेट किया क्रिसमस, Aishwarya Rai भी बेटी संग रेड ड्रेस में आईं नजर
सलमान ने खुद पर तंज कसते हुए कहा- 'सांप काटने के बाद ऐसा स्माइल देना बहुत मुश्किल है' लैदर जैकेट पहने सलमान बेहद हैंडसम दिख रहे थे.
सलमान खान को पनवेल में उनके फार्महाउस पर रविवार को सांप ने काट लिया था. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. सलमान को करीब 7 घंटे बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी.
सलमान का बर्थडे सेलिब्रेट करने इंडस्ट्री से कई सेलिब्रिटी पहुंचे. मनीष पॉल, संगीता बिजलानी, साजिद नाडियावाला, बॉबी देओल, इब्राहिम अली खान सहित कई स्टार्स को स्पॉट किया गया.
सलमान ने भी अपने बर्थ-डे को खूब एन्जॉय किया. उन्होंने कई केक काटे. सलमान ने अपने भतीजे आहिल और आयत को गोद में पकड़ा हुआ था.