बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) ने 26 अगस्त को फिल्म इंडस्ट्री में 35 साल पूरे कर लिए हैं. बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दे चुके सलमान आज उस मुकाम पर हैं जहां हर कोई पहुंचने का सपना देखता है.
1988 में 'बीवी हो तो ऐसी' (Biwi Ho To Aesi) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सलमान 'बागी'(Baaghi), 'सनम बेवफा'(Sanam Bewafa), 'साजन' (Saajan) जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड में भी एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं.
सलमान खान ने अपने एक्टिंग करियर में 35 साल का सफर पूरा करने पर अपने फैंस को शुक्रिया कहा है. सलमान ने अपने इंस्टा हैंडल पर अपनी पुरानी से लेकर नई फिल्मों का एक वीडियो कोलाज शेयर किया है. जिसमें उनकी फिल्मों के कुछ मशहूर डायलॉग्स और गाने के स्टेप्स हैं. वीडियो शेयर करते हुए सलमान ने लिखा- '35 साल 35 दिन की तरह बीत गए, आपके प्यार के लिए धन्यवाद.'
सलमान के इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा - 'यहां कभी दूसरा सलमान खान नहीं हो सकता.' एक अन्य फैन ने लिखा- 'भले ही मैं बूढ़ा हो जाऊं, सलमान खान हमेशा मेरे फेवरिट रहेंगे.' इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- 'बॉलीवुड इंडस्ट्री में 35 साल पूरे करने की बधाई और हमारा मनोरंजन करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.'
बता दें, हाल ही में सलमान 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आए थे. अब उनकी अगली फिल्म टाइगर 3 हैं, जिसमें वह कैटरीना कैफ के साथ दिखाई देंगे.
ये भी देखें : Jawan Song: Shah Rukh Khan अब फैंस के साथ करेंगे 'ता था थैया', Not Ramaiya Vastavaiya का देखें टीजर