सुपरस्टार सलमान खान ने बिग बॉस फेम 16 और सिंगर अब्दू रोजिक को उनकी सगाई के बाद बधाई दी है. ये खुलासा अब्दू ने अपने एक मीडिया इंटरवेयू में किया है. उन्होंने हाल में ही अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसके उनके लिए बधाई का तांता लगा रहा. हर जगह लोग उन्हें विश कर रहे हैं. वो इसी साल जुलाई में अपनी प्रेमिका अमीरा के साथ शादी करने वाले हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए अब्दू रोज़िक ने कहा कि, मेरी सगाई सभी के लिए आश्चर्य की बात थी. मैंने 24 अप्रैल को सगाई से पहले किसी को नहीं बताने का फैसला किया. मैं आभारी हूं कि मेरे परिवार और टीम ने इसे निजी रखने में मेरी मदद की. लेकिन जैसे ही सलमान भाई ने ये खबर सुनी, उन्होंने मुझे बधाई देने के लिए फोन किया. उन्होंने मुझे अपना आशीर्वाद दिया और यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं अपनी शादी में अपने बड़े भाईजान के आने का इंतजार कर रहा हूं. बिग बॉस के मेरे दोस्त शिव ठाकरे भी आश्चर्यचकित थे लेकिन मेरे लिए खुश थे.
फेमस सेलिब्रिटी ने सगाई की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. तस्वीरों में उन्होंने खूबसूरत हीरे की अंगूठी की झलक दिखाई, लेकिन अब्दू ने अपनी होने वाली पत्नि का चेहरा नहीं दिखाया. 20 साल और 3 फुट के अब्दू रोज़िक कथित तौर पर शारजाह की 19 साल की अमीराती लड़की से शादी करने जा रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए बेहद खूबसूरत नोट भी लिखा. उन्होंने लिखा- 'मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना भाग्यशाली होऊंगा कि मुझे ऐसा प्यार मिलेगा जो मेरा सम्मान करता है और मेरे जीवन में बाधाओं का बोझ नहीं है, 7 जुलाई की तारीख बचाएं !! मैं व्यक्त नहीं कर सकता.आपको शब्दों में बताऊं कि मैं प्यार शादी सगाई रोमांस लाइफपार्टनर से कितना खुश हूं.'
ये भी देखिए: 'रामायण' फिल्म के टाइटल को लेकर आया नया अपडेट, शूटिंग के लिए भी है सख्त पाबंदियां