कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सबकों चौंका कर रख दिया. इवेंट के दौरान कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की. सलमान खान अनिल कपूर, महेश भट्ट, शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा और सौरव गांगुली ने फिल्म फेस्टिवल में चार चांद लगाए. खास बात ये रही कि इन सबके बीच सीएम ममता बनर्जी भी मौजुद रहीं.
फिल्म फेस्टिवल में सलमान ऑल-ब्लैक लुक में बेहद हैंडसम लग रहे थे. इवेंट से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें भाईजान सीएम ममता दीदी संग डांस करते नजर आ रहे हैं. साथ ही उनके साथ महेश भट्ट, अनिल कपूर, सोनाक्षी और शत्रुघ्न सिन्हा भी थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं सौरव गांगुली उनके बगल में ताली बजाते नजर आए.
आपको बता दें कि आज से शुरू होने वाला कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 12 दिसंबर तक चलने वाला है. उद्घाटन समारोह कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में हो रहा है. कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचने पर सलमान खान का स्वागत सिंगर और राजनेता बाबुल सुप्रिया ने किया. उनका मंगलवार रात तक मुंबई लौटने का कार्यक्रम है.
पिछले साल शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, निर्देशक महेश भट्ट और रानी मुखर्जी फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह का हिस्सा थे. इस साल की शुरुआत में शाहरुख की जगह सौरव गांगुली को पश्चिम बंगाल का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था.
फिल्म फेस्टिवल के दौरान सौरव गांगुली ने कहा, 'कोलकाता में आपका स्वागत है, मेरे पसंदीदा मिस्टर सलमान खान. यह संयोग ही है कि मेरी उनसे पहली बार व्यक्तिगत मुलाकात यहीं हुई है. यह पहली बार है जब मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से मिला हूं और जब मैंने उन्हें नीचे देखा तो मैंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम पहले कभी नहीं मिले.'
ये भी देखिए: 'The Archies': बेटी Suhana Khan का हौसला बढ़ाने पहुंचे Shah Rukh Khan, Gauri, AbRam, Aryan ने भी दिया साथ