बॉलीवुड के दमदार एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सलमान खान (Salman Khan) के एक ही गाने पर एक साथ डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. अब अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर सलमान खान के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे दोनों एक्शन हीरो सेल्फी फिल्म के गाने मैं खिलाड़ी पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. दोनों स्टार के फैंस अपने हीरों को एक साथ देखकर काफी खुश नजर आए.
वीडियो में दिखाया है कि पहले अक्षय, सलमान को अपने गैजेट पर टाइगर श्रॉफ के साथ डांस वाला वीडियो दिखा रहे होते हैं फिर कुछ ही सेकेंड में सलमान और अक्षय दोनों एक साथ उसी गाने पर डांस करने लगते है. अक्षय ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- हैशटैग मैं खिलाड़ी ने सलमान खान की इमेजिनेशन पर कब्जा कर लिया, उन्हें बीट को पकड़ने में मुश्किल से सेकंड लगे. फिर क्या भाई... बस धूम मचाई!!
बुधवार 1 फरवरी को अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी का गाना मै खिलाड़ी रिलीज हुआ है. इस गानों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर रील भी बना रहे हैं. ऐसे में अब सलमान और टाइगर को भी अक्षय और इमरान की फिल्म का गाना पसंद आया और उन्होंने भी सुपरस्टार के साथ इस पर डांस किया. बता दें कि दोनों एक्टर फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में साथ नजर आए थे.
ये भी देखें: Gadar 2 Shooting: फिर से गदर मचाने जा रहे Sunny Deol, सेट का एक वीडियो हुआ लीक