एक्टर सलमान खान (Salman Khan Video) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर बॉक्सर निकहत जरीन (Nikhat Zareen) के साथ नजर आ रहे हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर निकहत जरीन के साथ अपने आइकॉनिक सॉन्ग को रीक्रिएट करते दिख रहे हैं.
वीडियोम में दोनों रोमांटिक गाने 'साथिया तूने क्या किया' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. सलमान के साथ डांस के इस वीडियो को खुद बॉक्सर निकहत ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा-'फाइनली इंतजार खत्म हुआ.'
इस वीडियो में सलमान खान काले रंग की पैंट के साथ सफेद शर्ट पहने नजर आ रहे हैं, जबकि निकहत नीले रंग की एथलीजर में दिख रही हैं. वीडियो में सलमान और निकहत की ये कैमिस्ट्री उनके फैन्स को काफी पसंद आ रही है.
दरअसल निकहत सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं. निकहत ज़रीन ने जब 2022 में महिला विश्व चैंपियनशिप में 50 किलोग्राम की कैटेगरी में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता था तो सलमान ने उन्हें ट्विटर पर बधाई दी थी जिस पर निकहत काफी खुश हुईं थी. उस दौरान निकहत ने कहा था कि उनके दो सपने थे. एक तो ट्विटर पर ट्रेंड होना और दूसरा सलमान खान से मिलना.
सलमान के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्ग ही वो 'टाइगर 3' में नजर आएंगे. इसके अलावा वह शाहरुख खान के साथ 'पठान' में भी एक कैमियो कर रहे हैं. सलमान की एक और फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' भी खूब चर्चा में है.
ये भी देखें : Rashmika Mandanna ने ट्रोल किए जाने पर तोड़ी चुप्पी, पोस्ट शेयर कर बोलीं- 'दिल टूट रहा है'