Salman Khan Death Threat: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान ख़ान को धमकी मिलने का सिलसिला जारी है. खबर आ रही है कि एक्टर को एक बार फिर धमकी भरा कॉल आया है. फोन करने वाले शख्स ने कहा है कि वो 30 अप्रैल को सलमान खान को मार देगा.
10 अप्रैल को सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर रिलीज किया गया. सोमवार को यानी ट्रेलर लॉन्च की रात ही मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में सलमान को लेकर एक धमकी भरा कॉल आया.
जानकारी के मुताबिक कॉलर में अपना नाम रॉकी भाई बताया है और कहा की वो जोधपुर का गौरक्षक है. शख्स ने पुलिस को कॉल करते हुए कहा, वो 30 अप्रैल को सलमान को खत्म कर देगा. मुंबई पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है.
ये भी देखें : Salman Khan'S Bulletproof Car: जान से मारने की धमकियों के बीच एक्टर ने मंगाई बुलेटप्रूफ कार, ये है खास