बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का विवादों के साथ पुराना नाता रहा है. एक बार फिर से वो कानूनी पचड़े में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. सलमान खान को एक पत्रकार के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार के एक केस में अंधेरी मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने 5 अप्रैल को पेश होने के लिए समन जारी किया है.
ये भी देखें:RRR की टीम प्रमोशन के आखिरी दिन पहुंची वाराणसी, सुपरस्टार्स को देखने के लिए उमड़ी भीड़
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पत्रकार अशोक पांडे ने साल 2019 में सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में अशोक पांडे की ओर से कहा गया कि साल 2019 में वो अपने कैमरामैन के साथ कहीं जा रहे थे और रास्ते में ही उन्हें साइकिल चलाते हुए सलमान खान नजर आए. सलमान के दोनों बॉडीगार्ड से अनुमति लेने के बाद अशोक उनका वीडियो रिकॉर्ड करने लगे. जैसे ही सलमान खान को इस बात की भनक लगी तो वो इसका विरोध करने लगे. इसके बाद सलमान खान के बॉडीगार्ड ने उन पर हाथ भी उठाया. इतना ही नहीं अशोक ने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि खुद सलमान खान ने भी उनके साथ मारपीट की और उनका फोन छीनने के बाद धमकी भी दी.