जैसे-जैसे भारत में चुनावी मौसम पूरे जोरों पर है, मशहूर हस्तियां लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आगे आ रही हैं. सलमान खान (Salman Khan) ने 20 मई को महाराष्ट्र के पांचवें चरण के मतदान में प्रवेश करने के बारे में ट्वीट किया है.सुपरस्टार ने अपने एक्स हैंडल पर अपने फैंस से वोट करने का आग्रह किया.
सलमान ने सभी को सूचित किया कि वह 20 मई को मतदान करेंगे और उम्मीद करते हैं कि बाकी सभी लोग अपनी मातृभूमि के लिए ऐसा करेंगे. उन्होंने अपने ट्वीट के कैप्शन में लिखा, ''चाहे कुछ भी हो, मैं साल के 365 दिन एक्सरसाइज करता हूं और अब मैं 20 मई को अपने वोट देने के अधिकार का प्रयोग करने जा रहा हूं, चाहे कुछ भी हो.... तो जो करना है करो यार, लेकिन जाओ और वोट करो और अपनी भारत माता को परेशान मत करो.. भारत माता की जय.'
अब एक्टर की पोस्ट पर कई यूजर्स का रिएक्शन सामने आया है. एक यूजर ने लिखा, 'देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए हमें इस बार इंडिया अलायंस को वोट देना होगा! हमें भाजपा को वोट देकर देश को गर्त में नहीं ले जाना चाहिए!.'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'सही है, अगर भारतीय देश में शांति चाहते हैं तो जाएं और नफरत के खिलाफ, हिंसा के खिलाफ, हिंदुत्व के खिलाफ, मोदी के खिलाफ वोट करें.'
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा एक देशभक्त भारतीय के रूप में हमारा सुबह का पहला कर्तव्य मतदान करना होना चाहिए पहले मतदान फिर जलपान'
ये भी देखें : Akshay Kumar ने Srikkanth का किया रिव्यू, कहा - Rajkummar Rao भाई अब तो एक्टिंग की क्लासेज शुरू कर दे