Salman Khan को 'डरानेवालों' की शामत आई, एक ने की खुदकुशी तो दूसरे को गोलियों से भूना गया 

Updated : May 01, 2024 21:05
|
Editorji News Desk

Salman Khan ; सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने और सलमान के घर के बाहर फायरिंग करने की जिम्मेदारी लेने वाले जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की शामत आ गयी है. इस मामले में लॉरेंस से पूछताछ के लिए पुलिस उसके गुनाहों का काला चिट्ठा तैयार कर रही है. इस बीच सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं इन आरोपियों में एक अनुज थापन ने लॉकअप में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसे सुबह अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. आरोपी अनुज थापन के सुसाइड की जांच राज्य की CID को सौंपी गई है. उसपर सलमान खान के घर पर गोली चलाने वाले आरोपियों को हथियार मुहैया कराने का आरोप था. अनुज थापन को कोर्ट ने 8 मई को पुलिस कस्टडी में भेजा था जहां उसने टॉयल्ट में चादर से फांसी लगा ली. अनूज ट्रक हेल्पर था और कई सालों से बिश्नोई गुट के लिए काम कर रहा था. 

पुलिस के मुताबिक अनूज मूल रूप से पंजाब का रहने वाला था और  सोनू बिश्नोई के साथ मिलकर सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता को हथियारों की आपूर्ति करने का आरोप था. पुलिस को बुधवार 11 बजे फांसी लगाने की जानकारी मिली. मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने 25 अप्रैल को अनूज और सुभाष चंदर को पंजाब से हिरासत में लिया था दोनों पंजाब के रहने वाले हैं. 

14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर दो बाइक सवार शख्स ने गोलीबारी की थी. 5 राउंड फायरिंग करके वो शख्स फरार हो गए थे. सलमान के घर के बाहर फायरिंग होने के बाद हर कोई शॉक्ड रह गया था. इसके बाद से सलमान खान की सिक्योरटी को और बढ़ा दिया गया है. इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने ली थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी जिम्मेदारी ली थी.

घटना के बाद साबरमती जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस को अब मुंबई लाकर पूछताछ की जा सकती है. पुलिस लगातार लॉरेंस बिश्नोई गिरोह पर शिकंजा कस रही है. इस मामले में क्राइम ब्रांच के 3 टीमों को लगाया है ताकि पूरी कड़ी को जोड़ा जा सके. मुंबई पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को भारत के बाहर सक्रिय देश विरोधी तत्वों से धन अथवा हथियार के रूप में किसी प्रकार की मदद तो नहीं मिली थी. मुंबई पुलिस लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करने से पहले उसकी पूरी कुंडली तैयार कर रही है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस मामले में कथित शूटरों को हथियार कहां से मुहैया कराए गए थे. अधिकारी के अनुसार, जांचकर्ताओं का मानना है कि बिश्नोई गिरोह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आतंक पैदा करना चाहता है.

सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का गुर्गा गोल्डी बरार के अमेरिका में मारे जाने की खबर भी सामने आई है. हालांकि खबर की अब तक पुष्टि नहीं हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गोल्डी बरार की हत्या की जिम्मेदारी डल्ला- लखबीर गुट ने की है. केन्द्र सरकार ने कुछ दिनों पहले ही गोल्डी बरार को आतंकवादी घोषित किया था. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मोस्ट वांटेड रहे गोल्डी बरार ने खुद सामने आकर मूसेवाला की हत्या की बात कबूली थी उसने बताया था कि पंजाब में एक छात्र नेता की हत्या 2022 में की गई थी जिसका बदला उसने मूसेवाला की हत्या कर ली. गोल्डी बरार का संबंध आतंकी संगठन बब्बर खालसा से भी था और कई हत्याओं और हथियारों की तस्करी मामले में उसकी भारत के पुलिस को तलाश थी

सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान ने अब तक कुल 107 फिल्में में काम किया है.  फिल्म इंडस्ट्री में उन्होने अपना एक मुकाम बनाया है. 1988 में बीबी हो तो ऐसी फिल्म से फिल्मी करियर शुरू करने वाले सलमान खान ने सफलता का स्वाद 1989 में आई फिल्म मैनें प्यार किया से चखा इसके बाद सनम वेबफा, साजन जैसे फिल्में आईं जिसमें वो काफी लोकप्रिय हुए 

सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सोलो हिट फिल्में दी हैं.  फिल्म टाइगर  और उसके सिक्वल टाइगर जिंदा है और टाइगर 3 ने दर्शकों को सिनेमाघरों में जाने के लिए मजबूर किया.

सलमान खान ऐसे पहले हिन्दी सिनेमा जगत के ऐसे पहले सुपरस्टार हैं जिन्होंने हॉलीवुड फिल्म मैरीगोल्ड में काम किया .

सलमान खान पहले ऐसे सुप्रसिद्ध अभिनेता हैं जिनकी फिल्म हम आपके हैं कौन 100 करोड़ कमाने वाली पहली बनी 

Salman Khan

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब