बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बांद्रा स्थित घर पर हुई फायरिंग केस में क्राइम ब्रांच लगातार जांच कर रही है. मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है. फायरिंग केस में गिरफ्तार एक आरोपी अनुज थापन की कथित सुसाइड से हुई मौत के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने जांच रिपोर्ट मांगी है.
दरअसल, आरोपी की मां ने कोर्ट में याचिका दायर की थी कि उनकी हत्या की गई है, जिसपर सुनवाई करते हुए अब हाई कोर्ट ने मामले की जांच पर स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. न्यायमूर्ति संदीप मार्ने और न्यायमूर्ति नीला गोखले की पीठ ने पुलिस स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज और संबंधित पुलिस अधिकारियों के कॉल रिकॉर्ड को भी कोर्ट को सौंपने के निर्देश जारी किए हैं.
अनुज थापन की मां और याचिकाकर्ता रीता देवी ने बेईमानी का आरोप लगाते हुए दावा किया कि उनके बेटे की हत्या कर दी गई, जबकि पुलिस का दावा है कि थापन ने सुसाइड की थी. याचिका में कहा गया कि पुलिस हिरासत में थापन को शारीरिक शोषण और यातना का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही उनकी मां ने हाई कोर्ट से से उनके बेटे की मौत की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से कराने का अनुरोध भी किया.
रीता देवी ने अपने बेटे की मौत की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की गुहार लगाई है. याचिका में दावा किया गया कि थापन को पुलिस हिरासत में पीटा गया और प्रताड़ित किया गया. अपर लोक अभियोजक प्राजक्ता शिंदे ने बुधवार को कोर्ट से कहा कि हत्याकांड की मजिस्ट्रेटी जांच कराई जाए. कानून के अनुसार कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (एडीआर) भी की गई है. दायर किया गया और मामले की जांच आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) 3 मई को को सौंप दी गई.
14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की घटना हुई थी. घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ने ली थी, जो अमेरिका या कनाडा में रह रहा है. वहीं लॉरेंस बिश्नोई अहमदाबाद, गुजरात में साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है.
ये भी देखिए: राखी सावंत की हेल्थ अपडेट आने के बाद एक्स-हसबैंड आदिल ने कसा तंज