बॉलीवुड के गलियारे में फिर एक खुशखबरी के दस्तक मिल रही है. आलिया (Alia) और बिपाशा (Bipasha) के बाद वरुण (Varun) की वाइफ नताशा (Natasha) भी मां बनने वाली है. ये न्यूज सलमान खान के हिंट देने के बाद सामने आई हैं.
एक्टर वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) का प्रमोशन करने 'बिग बॉस' ( Bigg Boss) के मंच पर पहुंचे. जहां बातचीत में सलमान खान ने वरुण से उनके होने वाले बच्चे का जिक्र किया. फिर वरुण इस बात से शर्माते नजर आए.
दरअसल, जब 'बिग बॉस' के सेट पर वरुण पहुंचे, तो सलमान ने एक्टर को सॉफ्ट टॉय पकड़ा दिया और कहा कि ये बच्चे के लिए. इस बात से फैंस को ये साफ इशारा मिल गया है कि वरुण भी पापा बनने वाले हैं.
वरुण धवन ने नताशा दलाल से जनवरी 2021 में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. दोनों एक दूसरे को कॉलेज टाइम से डेट कर रहे थे. वहीं वरुण की फिल्म की बात करें तो वरुण और कृति की फिल्म 'भेड़िया' 25 नवंबर को थियेटर में रिलीज होगी. फिल्म को दिनेश विजन ने डायरेक्ट किया.
ये भी देखें: 'Taare Zameen Par' से लेकर 'I Am Kalam' तक बच्चों पर बनी फ़िल्में, जो सिखाएंगी आपको जीने का तरीका