सुपरस्टार सलमान खान ने ईद से पहले फैंस को एक शानदार तोहफा दिया है. भाईजान फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला की नई अपकमिंग फिल्म में नजर आने वाले हैं. इसकी घोषणा उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर की है. इस फिल्म का निर्देशन साउथ डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस करेंगे. ये पहली बार है, जब डायरेक्टर सलमान को निर्देशित करने वाले हैं. कई दिनों से खबर आ रही है कि सलमान, साजिद नाडियाडवाला की फिल्म में धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं.
अटकलों पर विराम लगाते हुए सलमान ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा- 'एक बहुत ही रोमांचक फिल्म के लिए असाधारण प्रतिभाशाली एआर मुरुगादॉस और मेरे दोस्त साजिद नाडियाडवाला के साथ जुड़कर खुशी हुई. यह सहयोग विशेष है और मैं आपके प्यार और आशीर्वाद से इस यात्रा की प्रतीक्षा कर रहा हूं. ईद 2025 पर रिलीज की जाएगी.'
बते दें कि साजिद और सलमान साल 2014 में आई हिट फिल्म 'किक' में साथ काम कर चुके हैं. फिल्म के अनाउंसमेंट के बाद सलमान के डायहार्ट फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक खबर आ रही है कि फिल्म की शूटिंग पुर्तगाल कई देशों में की जानी है. फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरु करने की तैयारी की जा रही है. एक्शन से भरपूर सलमान की ये फिल्म उनके फैंस को एक बार से गजब का एहसास दिलाने वाली है.
ये भी देखिए: Asha Bhosle ने की पोती Zanai Bhosle के एक्टिंग डेब्यू की घोषणा, इस फिल्म के महान किरदार में आएंगी नजर